संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपनी अपनी प्राथमिकताएँ!

चित्र
  ज्ञान और अज्ञान:अपनी अपनी प्राथमिकताएँ   21 अक्टूबर 2024 को विज्ञान प्रसार बंद कर दिया गया।हालांकि यह निर्णय सितम्बर 2023 में केंद्र सरकार द्वारा लिया गया था। बताते चलूँ कि विज्ञान प्रसार बीते ज़माने की इक संस्था हुआ करती थी जो 1989 में आम लोगों तक विज्ञान और वैज्ञानिक चिंतन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी थी।तब यह एक सोसाइटी के रूप में बनायी गयी थी जो बाद में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा नियोजित एक स्वायत्त संस्था बनी।विज्ञान का जन जन तक प्रचार इसका मुख्य उद्येश्य रहा। साल 2011 में मैंने पहली बार इस संस्था के बारे में अपने एक साथी से जाना।उस दौर में इंटरनेट आम लोगों तक बस अपने पैर पसार ही रहा था।एक सादे काग़ज़ पर विज्ञान प्रसार को एक चिट्टी लिखी और जितने बच्चों को मैं तब पढ़ाता था सबके नाम लिखकर सूचित किया कि एक विज्ञान क्लब बना रहा हूँ।साधारण डाक से ही भेजा।लगभग दो महीने बाद वहाँ से कुछ विज्ञान पर किताबें और DREAM 2047 आनी शुरू हो गयी। DREAM 2047 एक द्विभाषी पत्रिका थी।ग्लॉसी काग़ज़ पर एक ओर से हिन्दी और दूसरी ओर से अंग्रेजी में छपी होती थी।विज्ञान की नयी ख...

पिनाथ ट्रैक: बारिश, अँधेरा और जंगल

चित्र
  पिनाथ और बूढ़ा पिनाथ   कोई ऐसा ट्रैक किया कभी जिसको 'सर्वाइवल’ जैसा दर्ज़ा दिया जा सके? कम से कम हमारे लिए यह सर्वाइवल ही था! किसी की भावनायें आहत हो तो वो आगे पढ़ने का जोखिम ना ही उठाये। इस बार का ये ट्रैक चमोली के ब्रह्मताल और रूपकुंड को 'पैसे की बर्बादी' का तमग़ा देकर आख़िरकार बागेश्वर में ही कौसानी के नज़दीक पिनाथ तय किया गया।अपने कॉलेज के एक साथी-ललित जिसका मोबाइल नंबर आज भी फ़ोन में 'ललिया' के नाम से सेव है; के साथ दशहरे की छुट्टियों में 'कहीं चलेंगे' तय हुआ था।ललित का आना मतलब उसके साथ कामेश का वैसे ही होना जैसे ढेर सारी सब्ज़ी लेने पर मुफ़्त में धनिया और हरी मिर्च का आना। जैसे वो सब्जी का स्वाद बढ़ाते हैं, कामेश का साथ होना किसी भी यात्रा को हमारे लिए आसान और मज़ेदार दोनों बनाता है।ग़ौरतलब है कि ललित को हर ट्रैक मैं सुविधायें एसी फ़र्स्ट क्लास वाली    चाहिए होती है, और चाहिए केमू की बस के किराए के ख़र्च पर! शायद ' हींग लगे ना फिटकरी और रंग भी चोखा’ वाली कहावत के उद्धरण ललित जैसों के लिए ही बने है। बहरहाल, तो एक दो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद स्...